PM Awas Yojana Registration Start 2025: दोस्तो यदि आप भी अपना खुद का आवास बनाना चाहते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है क्योंकि नया आवास (PM Awas Yojana) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 में आप घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अगर आप अपना खुद का घर बनाने के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 में आवेदन करते हैं तो आपको 2.5 लाख रुपया आर्थिक सहायता राशि के रूप में, आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी को भी एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने पैसे लेने के लिए किसी को ओथराइड नहीं किया है।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने बताएंगे इसके साथ ही फॉर्म अप्लाई कैसे करना है इसका फुल प्रोसेस दिखाएंगे तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए और प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 में आवेदन करें।
इसे भी पढ़ें:- Shramik Card Registration Process 2025 Right Now: फिर से बनना शुरू
विषय सूची
Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility
प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 चार प्रकार के हैं जिसमें अलग अलग Eligibility Criteria होता है। आप इन में से जो भी Criteria को मैच कर रहे होंगे उसमें आवेदन कर सकते हैं।
- Beneficiary Led Construction (BLC):- प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 में BLC के अंदर लाभ लेने के लिए आपका फैमिली EWS कैटेगरी से होना चाहिए और फैमिली का वार्षिक आय 3 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास मिनिमम 45 Sqm जमीन घर बनाने के लिए होना चाहिए।
- Affordable Housing in Partnership(AHP):- अगर आप शहरी क्षेत्र में 30-45 sqm का फ्लैट लेना चाहते हैं तो प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 के तहत आपको 2.5 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि के रूप में दिया जाता है। AHP आवास का लाभ लेने के लिए आपका फैमिली EWS कैटेगरी से होना चाहिए और फैमिली का वार्षिक आय 3 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- Affordable Rent Housing(ARH):- प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 में ARH के अंदर ऐसे लोग लाभ ले सकते हैं जिनके पास खुद का जमीन नहीं है और वे खुद का घर बनाने में सक्षम नहीं है जैसे – प्रवासी मजदूर, रिक्सा चालक, पुताई करने वाला, रोड बनाने वाला इत्यादि। इसके साथ ही उनका फैमिली का वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के बीच हो।
- Interest Subsidy Scheme(ISS):- प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 में ISS के अंदर सरकार घर बनाने के लिए होम लोन देती है और इस लोन पर सब्सिडी भी देती है। इसके अंदर EWS, LIG, MIC कैटेगरी के लोग लाभ ले सकते हैं।
Required Documents for Pm Awas Yojana Urban 2.0
- आवेदक का आधार विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि)।
- परिवार के सदस्यों का आधार विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि)।
- भूमि दस्तावेज (लाभार्थी आधारित निर्माण बीएलसी घटक के मामले में)।
- आय प्रमाण पत्र।
- आवेदक के सक्रिय बैंक खाते का विवरण (खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा, IFSC कोड) जो आधार से जुड़ा हो।
- जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी या ओबीसी के मामले में)।
How to Apply Pradhan Mantri Awas Yojana
दोस्तों अगर आप भी प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट “प्रधान मंत्री आवास योजना- शहरी 2.0” पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस पोस्ट में हम आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से लेकर आवेदन अप्लाई करने तक का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।
Eligibility Check
- प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद “Apply for PMAY-2.0” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद पेज में नीचे की तरफ आयेंगे और “Click to Proceed” पर क्लिक करें।
- उसके बाद आवश्यक दस्तावेज देखें और “Proceed” पर क्लिक करें।
- अब यहां पर अपने फैमिली का वार्षिक आय दर्ज करें।
- उसके बाद आवास के प्रकार का सिलेक्शन करें जैसे – BLC, AHP, ISS
- यदि भारत के अंदर कहीं पर भी आपका पक्का मकान है तो हां के बॉक्स पर क्लिक करें अन्यथा नहीं के बॉक्स पर क्लिक करें।
- यदि राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा पहले आप आवास योजना का लाभ लिया है तो हां के बॉक्स पर क्लिक करें अन्यथा नहीं के बॉक्स पर क्लिक करें।
- उसके बाद “Eligibility Check” पर क्लिक करें।
Aadhaar Authentication Process
- आवेदक का आधार संख्या दर्ज करें।
- आवेदक का नाम दर्ज करें (आधार कार्ड के अनुसार नाम दर्ज करें)।
- उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब “Generate Otp” पर क्लिक करें।
- आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें।
- उसके बाद “Submit” पर क्लिक करें।
PM Awas Yojana Registration Process 2025
अब यहां आपको 5 चरणों में इस प्रोसेस को पूरा करने होंगे। जैसे –
Beneficiary Survey Form For All Verticals of PMAY-2.0
- आवेदक का आधार संख्या और पैन कार्ड सांख्य दर्ज करें।
- आवेदक का जन्म तिथि एवं लिंग का चयन करें।
- वैवाहिक स्थिति का चयन करें।
- आवेदक के पिता का नाम एवं आधार संख्या दर्ज करें।
- आवेदक का माता का नाम एवं आधार संख्या दर्ज करें।
- अब आवेदक का व्यवसाय एवं शैक्षणिक योग्यता का चयन करें।
- फैमिली का वार्षिक आय दर्ज करें।
- इसके बाद आय प्रमाण पत्र अपलोड करें।
- अपने धर्म का सिलेक्शन करें जैसे – हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि।
- यदि आप पीएम स्वनिधि, भवन और निर्माण श्रमिक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पीएम विश्वकर्मा के तहत कारीगर, सफाई कर्मी के लाभार्थियों में से हैं तो हां के बॉक्स पर क्लिक करें अन्यथा नहीं के बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब अपने वर्ग का सिलेक्शन करें जैसे- OBC, ST, SC, GENERAL आदि।
Present Address and Contact Details
- यहां मकान/फ्लैट संख्या दर्ज करें।
- अब गली/ मौहल्ले का नाम एवं राज्य का नाम दर्ज करें।
- अब जिला एवं शहर का नाम दर्ज करें।
- इसके बाद पिन कोड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- यदि आपका वर्तमान पता और स्थायी पता दोनों एक ही है तो “Same as Present Address” के बॉक्स पर क्लिक करें अन्यथा अपना स्थायी पता दर्ज करें।
Housing Construction Site Address
- यदि आप वर्तमान पता पे अपना मकान बनाना चाहते हैं तो “Same as Present Address” के बॉक्स पर क्लिक करें।
- यदि आप स्थायी पता पे अपना मकान बनाना चाहते हैं तो “Same as Permanent Address” के बॉक्स पर क्लिक करें
- उसके बाद भूमि का दस्तावेज अपलोड करें।
- वर्तमान शहर/कस्बे में आप कितने वर्षों से रह रहें हैं इसका चयन करें।
- जिस मकान में आप रहते हैं उसका स्वामित्व का चयन करें जैसे – Own, Rent, No House।
Family Members Details
- सदस्य का नाम दर्ज करें।
- सदस्य का जन्म तिथि का चयन करें।
- आवेदक के साथ सदस्य का संबंध का चयन करें।
- सदस्य का लिंग का चयन करें।
- सदस्य का आधार संख्या दर्ज करें।
- इसके बाद सदस्य का व्यवसाय का चयन करें।
👉 इसमें और भी सदस्य का डिटेल्स देने के लिए “Add” पर क्लिक करें और मांगे गए सभी जानकारी को दर्ज करें।
Bank Account Details
- अपना बैंक का खाता संख्या दर्ज करें।
- इसके बाद पुनः बैंक का खाता संख्या का पुष्टि करें।
- बैंक का IFSC कोड दर्ज करें।
- बैंक का IFSC कोड जोड़ने के बाद बैंक का नाम एवं बैंक शाखा का नाम स्वतः आ जाएगा।
- अब टर्म्स एंड कंडीशन को बॉक्स पर क्लिक करें और Save पर क्लिक करें।
👉 अब आपके घर प्रधान मंत्री आवास योजना Urban 2.0 के तरफ से आपका भूमि के सुर्वेक्छन के लिए कुछ लोग आयेंगे। भूमि के सुर्वेक्छन के बाद आपका फॉर्म अप्रूव किया जाएगा, उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में 2.5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
👉 अधिक जानकारी के लिए यहां से देखें YouTube 👈
PM Awas Yojana Registration Start 2025 Right Now
Name of the Title | Pradhan Mantri Awas Yojana |
Name of the Post | PM Awas Yojana Registration Start 2025: जल्दी से फॉर्म भरें |
PM Awas Yojana Registration Process Online | Click Here |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या पीएम आवास के लिए महिला स्वामित्व अनिवार्य है?
- इंद्रा आवास योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
- क्या बिना किसी निर्माण के प्लॉट रखने वाले व्यक्ति PMAY का लाभार्थी होगा?
- प्रधान मंत्री आवास योजना का लिए कैसे चेक करें।
- प्रधान मंत्री आवास योजना के पात्र कौन कौन हो सकता है?
- PMAY Urban 2025 के लिए कौन पात्र है?
इसे भी पढ़ें:-
- FFE Renewal Form Open 2025: छात्रों को ₹40,000 रूपये उच्च शिक्षा के लिए दिया जाएगा
- Guruji Student Credit Card Yojana Apply Right Now :सरकार छात्रों को 15 लाख रूपये उच्च शिक्षा के लिए दे रही है!
- PM Kusum Solar Subsidy Yojana Apply Right Now :सरकार खेतों में सोलर पैनल लगवाने के लिए 90% सब्सिडी दे रही है!
- Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana Apply Right Now: इस योजना के अंतर्गत रु० 2,500 से रु० 20,000 तक मिलेगा।